चारामा :- नगर पंचायत चारामा में पिछले दस वर्षो से निरंतर सेवा कार्य करने वाली युवाशक्ति समाज सेवी संस्था निर्धन परिवारों के लिए सहारा के रूप में अब आगे कदम बढ़ा रही है जिसमें मुक्तिधाम में दाह संस्कार हेतु निर्धन परिवारों के लिए गाय के गोबर कंडे एवं लकड़ी इकट्ठा कर सेवा कार्यों को मूर्त रूप देने में लगी है संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू और संरक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि यह विचार तब आया जब एक समय एक निर्धन परिवार के घर एक नौजवान की मृत्यु हो जाती है और उनकी स्तिथि इतनी दयनीय थी कि उनके पास लकड़ी कंडे लेने के लिए भी रुपए के लाले पड़े थे इस स्तिथि में वार्डो से लकड़ी कंडे मांगकर उनकी अंत्येष्ठि की गई उसी दिन से युवाशक्ति के युवाओं ने मन में एक संकल्प लिया कि जैसे भी व्यवस्था बनानी पड़े बनाएंगे और निर्धन परिवारों के अंत्येष्ठि के लिए लोगो को निशुल्क लकड़ी कंडे उपलब्ध कराएंगे और इसी दिशा में संस्था से जुड़े लोग विभिन्न सेवा कार्यों को नगर में संचालित कर रहे है। समय समय पर सूखे लकड़ी को कटवा कर दाह संस्कार के उपयोग में ला रहे है वही कंडे को खरीद कर मुक्तिधाम में डाला जा रहा है जिसमे संस्था से जुड़े लोग भी आर्थिक रूप से मदद कर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभा रहे है ।संस्था द्वारा यह पहल भी की गई है कि जो भी सक्षम परिवार है वह भी इस लकड़ी कंडे का उपयोग कर सकते है और लगे हुए फ्लेक्स में बार कोड में अपनी इच्छा से राशि डाल सकते है ताकि उन्ही पैसे से पुनः कंडे लकड़ी की व्यवस्था बनाई जा सके जिससे दुख के समय कोई भी परिवार को लकड़ी कंडे के लिए किसी के सामने हाथ जोड़ना न पड़े। इस पुनीत कार्य में सबको जुड़ने का अपील किया गया ताकि ऐसे छोटे छोटे सेवा कार्यों से हम सब जुड़कर लोगो के सुख दुख के सहभागी बन सके। जिन भी दानदाताओं के पास लड़की एवं कंडा उपल्ब्ध है वह मुक्तिधाम तक पहुंचा दे या संस्था को सुचित करे ताकि दिन दुखियों को समय पर सहारा मिलता रहे ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS