करोड़ो रुपए के लागत से बना मोगरागहन से कोडेगांव पुल चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट

धमतरी :- जिले के दूरस्थ अंचल डुबान क्षेत्र की गांव को धमतरी जिले मार्ग को जोड़ने के लिए शासन के द्वारा मार्ग की नए निर्माण व मरमत के नाम से करोडो रुपए खर्च की जाती है, पर इन डुबान क्षेत्र वासियों को अच्छे मार्ग केवल सपना बनकर ही रहा गया है।
पुल पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, इन मूलभूत सुविधाओं के लिए कलेक्टर की दरबार से लेकर मुख्यमंत्री, विधायक, जन समस्या शिविरों में भी लगाई जाती है, पर डुबान क्षेत्र वासियों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रही है । मोगरागहन से कोड़ेगांव मार्ग पर विगत दो-तीन वर्षों से क्षतिग्रस्त पुल प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई ,यहां पुल क्षेत्र की लोगों के लिए परेशानियों का सबक बन गया।यहां खस्ताहाल पुल से धमतरी से डुबांन क्षेत्र के लिए बस की सेवा दी जाती थी ,वह भी बंद हो गई है । जिसके चलते बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जन समस्या निवारण शिविर में आए धमतरी एसडीएम को क्षतिग्रस्त पुल की जानकारी क्षेत्र के सरपंच, जनपद सदस्य व ग्रामीणों से मिलते ही, क्षतिग्रस्त पुल की मुआयना करने के लिए पहुंचे उन्होंने जल्द ही पुल की मरमत करवाने की बात कही है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!