सुकमा :- नक्सल प्रभावित जिले में सुरक्षाबलों ने एक इनामी नक्सली समेत आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनके पास से विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को जगरगुंडा थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), जिला बल, बस्तर फाइटर और जिला रिजर्व गार्ड की संयुक्त टीम को गश्त के लिए रवाना किया गया था। यह संयुक्त टीम जब बैनपल्ली गांव के करीब पहुंची तब कुछ संदिग्ध व्यक्ति वहां से भागने लगे। बाद में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में मिलिशिया कमांडर मुचाकी पाला (33) भी शामिल है। पाला के सिर पर एक लाख रुपए का इनाम है। जिस पर 1 लाख रुपये इनाम घोषित है। इसके साथ ही मुचाकी लखमा (40 साल), कुंजाम देवा (35 साल), उइके हुर्रा (42 साल), कमलु विज्जा (40 साल), मिलिशिया डिप्टी कमांडर मड़कम सन्नू (40 साल), मुचाकी सुदरु (25 साल) और कमलू चैतू (28 साल) शामिल है। यह सभी जगरगुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस इन सभी के खिलाफ कई धाराओं में कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। नक्सलियों ने पूछताछ में बताया कि वह नक्सली नेताओं के कहने पर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए विस्फोट लगाने की कोशिश कर रहे थे।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS