चारामा :- वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में मोहसीन खान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कांकेर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में थाना चारामा पुलिस ने थाना क्षेत्र में संचालित हॉटल ढाबा एवं सरायों की लगातार चेकिंग जारी रखते हुए दिनांक 22.09.24 को हॉटल, ढाबा एवं सरायों की चेकिंग कर हॉटल ढाबा संचालकों को समझाईश दिया कि हॉटल, ढाबा ,में आने वाले लोगों पर एवं उनके गतिविधियों पर निगाह रखे तथा किसी प्रकार से संदिग्ध लगने पर पुलिस थाना में सूचित करे ,अपने हॉटल ढाबा में किसी भी प्रकार का मदिरा एवं नशापान न करने दे, साथ ही क्षेत्र में संचालित सरायों के संचालको को समझाईश दिया कि किसी भी व्यक्ति के ठहरने पर पूर्ण रूप से उनके व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करे एवं आई डी कार्ड ,आधार कार्ड की छायाप्रति आवश्यक रूप से प्राप्त कर अपने रजिस्टर में नोटकर संधारित रखने हिदायत दिया गया।
थाना प्रभारी दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में रात्रि में लगातार कोरर चौक ,बस स्टैण्ड , सदर बाजार में पुलिस बल तैनात किया जाता है तथा रात्रि में चारामा ,लखनपुरी , पुरी , चिनौरी , मुडखुसरा, आवंरी , भिरौद में अलग अलग दिनों में कॉबिंग गस्त किया जा रहा है व आने जाने वाले राहगीर,यात्री पर निगाह रखी जाकर पूछताछ किया जा रहा है व संदिग्ध एवं असामाजिक तत्वों मिलने पर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
थाना क्षेत्र के निगरानी गुण्डा बदमाशों के सकुनत पर जाकर आकस्मिक चेकिंग किया जा रहा है गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों पर नियमित पूछताछ कर निगाह रखी जा रही है ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS