जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में उच्च प्राथमिक शिक्षकों का जिला स्तरीय सेवाकालीन प्रशिक्षण

रोहित वर्मा / खरोरा :- डाइट रायपुर में दिनांक 23 से 25 सितंबर 2024 तक तीन दिवसीय ऑफलाइन विज्ञान एवं गणित प्रशिक्षण आरंग एवं अभनपुर ब्लॉक के शिक्षकों को दिया गया। विज्ञान में 80 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं गणित में 75 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। पूरा प्रशिक्षण डाईट प्राचार्य बी एल देवांगन के मार्गदर्शन में विज्ञान के मास्टर ट्रेनर डॉ. रीता चौबे, गार्गी चौधरी, सुनीता साहू, चंचल शुक्ला ,संध्या साहू द्वारा तथा गणित विषय में मास्टर ट्रेनर डाइट व्याख्याता स्वाति दास, चित्रसेन वर्मा, रीता मंडल, बृजेंद्र तिवारी एवं तरुण जी द्वारा संपादित किया गया।
गणित विषय के प्रशिक्षण में शिक्षकों को गणित क्यों पढ़े, गणित की प्रकृति, तथा गणित की विभिन्न अवधारणाएं जैसे भिन्न, कोण ,ब्याज ,संख्याएं, समीकरण, जैसे अलग-अलग अवधारणाओं पर ट्रेनर्स द्वारा सत्र लिए गए। साथ ही गणित की कक्षा में गणित किट की सामग्रियां एवं उनका प्रयोग रीता मंडल द्वारा बताया गया।

इसी प्रकार विज्ञान प्रशिक्षण में प्रकाश की प्रकृति, प्रकाश का परावर्तन, अम्ल क्षार क्रियाविधि, फोल्ड स्कोप ,भौतिक तथा रासायनिक परिवर्तन जैसे विभिन्न अवधारणाओं को विज्ञान की प्रकृति एवं प्रक्रिया से जोड़ने की गतिविधियां प्रशिक्षण के दौरान कराई गई।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों में विज्ञान तथा गणित विषय को पढाने के शिक्षणशास्त्र में सकारात्मक बदलाव आएंगे ऐसी आशा व्यक्त की जा रही है। शिक्षकों ने भी प्रशिक्षण को सराहा। उक्त जानकारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया, संकुल पचरी के मीडिया प्रभारी धीरेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा दी गई

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!