जगदलपुर : बस्तर में शारदीय नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है, लेकिन बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में किन्नर समाज की एक विशेष परंपरा का निर्वहन होता है। नवरात्रि के पहले दिन देवी की पहली पूजा हमेशा किन्नरों द्वारा की जाती है।
इस परंपरा के तहत किन्नर समाज ने बुधवार रात को श्रृंगार यात्रा निकाली, जिसमें साज-श्रृंगार किए किन्नर बग्धी में सवार होकर दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे। सुबह 4 बजे, जब मां दंतेश्वरी का दरबार खुलता है, तब किन्नर पहले दर्शन करते हैं और देवी को पहली चुनरी और श्रृंगार का सामान चढ़ाते हैं।
किन्नर समाज की अध्यक्ष रिया परिहार ने बताया कि इस भव्य श्रृंगार यात्रा में केवल जगदलपुर से ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य ओडिशा से भी किन्नर शामिल होते हैं। हर साल नवरात्रि के पहले दिन यह यात्रा निकाली जाती है, जिसमें बस्तरवासियों का भी समर्थन होता है।
रिया ने कहा कि मां दंतेश्वरी के प्रति किन्नरों की गहरी आस्था है। उनका उद्देश्य है कि सभी व्यापारियों और बस्तरवासियों पर किसी प्रकार की समस्या न आए और किसी की गोद खाली न रहे। इसलिए, किन्नर समाज मां दंतेश्वरी से प्रार्थना करने के लिए हर साल इस परंपरा का पालन करता है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS