कांकेर :- वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में मोहसीन खान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कांकेर के पर्यवेक्षण मेंथाना चारामा में सडक दुर्घटना हत्या ,आत्म हत्या के मामलों में फोरेंसिक जांच दौरान मृतक के अंगों का व्हीसरा का विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा जप्त किये गये वस्तुओ को न्यायालय में मामले की सुनवाई चलते तक व्हीसरा को पुलिस के पास ही थाना परिसर में रखा जाता है , मामले का निराकरण बाद जप्त वस्तुओं का निश्चित अवधि में एसडीएम चारामा से अनुमति प्राप्त कर विधिवत अनुमति लेकरनष्टीकरण किया जाता है ऐसे 67आत्म हत्या ,हत्या रोड एक्सीडेण्ट, के प्रकरणों में जप्त व्हीसरा को थाना चारामा पुलिस द्वारा दिनांक 01.10.24 को पितृ पक्ष में मृत आत्माओं को मोक्ष दिलाने के उददेश्य से इस अवसर पर पण्डित को बुलाकर विधि विधान से पूजा अर्चना कराया गया एवं विधिवत मृतको के व्हीसरा व अन्य सामग्रीयों को जेसीबी से गढढा खोदकर उसमें गढवाकर नष्ट किया गया ।
इसके साथ थाना चारामा के पुराने रिकार्ड एवं दस्तावेजों जिनकी अवधि 20 वर्ष से अधिक हो गयी है उनकों भी मोहसीन खान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर ,निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी थाना प्रभारी चारामा द्वारा विधिवत कानूनी प्रावधानों के तहत वरिष्ट अधिकारीयों के निर्देशानुसार नष्टीकरण किया गया ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS