डोंगरगढ़: मां बम्लेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, महिला श्रद्धालु की अचानक मौत

राजनांदगांव : शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। प्रतिदिन लगभग 2 से ढाई लाख भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी दौरान बीती रात एक महिला श्रद्धालु की अचानक मौत हो गई। मृतक महिला का नाम सोनल साहू (36) बताया गया है, जो धमतरी की निवासी थी। एडिशनल एसपी राहुदेव शर्मा ने इस खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, महिला को सुबह 5 बजे इलाज के लिए डोंगरगढ़ के अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चला है।

मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

कलेक्टर की अपील: भीड़ में धैर्य बनाए रखें और बुजुर्गों को प्राथमिकता दें

मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन दूर-दराज से आ रहे हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि उपवास, पैदल यात्रा और भीड़ के कारण घबराहट हो सकती है, इसलिए धैर्य बनाए रखें। बुजुर्गों, बच्चों, माताओं और दिव्यांगजनों का विशेष ध्यान रखते हुए अपनी बारी आने पर ही दर्शन करें।

भीड़ की अधिकता को देखते हुए उन्होंने अपील की है कि बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाए और सभी श्रद्धालु व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य सेवाएं और विश्राम की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!