बिलासपुर :- सीजी फर्स्ट न्यूज़ की खबर का हुआ असर सीजी फर्स्ट न्यूज़ द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था मस्तूरी ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला सोन में स्कूली बच्चों से चावल ढोवाने का मामला सामने आने के बाद स्कूल की प्रभारी प्रधान पाठिका पुष्पा साहू को निलंबित कर दिया गया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की।
वायरल वीडियो में बच्चों का श्रम:
इस वायरल वीडियो में 10 से 12 वर्ष की आयु के स्कूली बच्चों को सहकारी समिति से चावल के बोरे साइकिल पर लादकर स्कूल परिसर में लाते हुए दिखाया गया है। बच्चों से यह काम स्कूल के मध्याह्न भोजन के लिए चावल लाने के लिए कराया जा रहा था। पढ़ाई के समय में बच्चों से श्रम कराए जाने की यह घटना सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही, जिसके बाद प्रशासन को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा।
बच्चों का ऑडियो भी हुआ वायरल:
वीडियो के साथ एक ऑडियो भी वायरल हुआ, जिसमें बच्चों ने आरोप लगाया कि प्रधान पाठिका पुष्पा मैडम उन्हें सहकारी समिति से चावल ढोने का काम करने के लिए कहती थीं। बच्चों ने यह भी आरोप लगाया कि अगर वे यह काम करने से मना करते, तो मैडम उन्हें मारती थीं और झूठ बोलने के लिए कहती थीं। बच्चों ने कहा कि उन्हें इस काम के लिए कभी-कभी पैसा भी दिया जाता था।
प्रधान पाठिका का बचाव:
इस पूरे मामले में निलंबित प्रधान पाठिका पुष्पा साहू ने सफाई देते हुए कहा कि उनके स्कूल के कुछ कर्मचारी जानबूझकर उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह वीडियो भी उन्हीं लोगों द्वारा बनाया गया है ताकि उन्हें स्कूल से हटा दिया जाए।
प्रशासनिक कार्रवाई और जांच:
मस्तूरी बीईओ द्वारा की गई जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने पुष्पा साहू को निलंबित कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने इसे बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन मानते हुए त्वरित कार्रवाई की है। आगे की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS