रायपुर :- छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के चलते वर्षा के नए दौर की शुरुआत हो रही है, जिससे प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 8 अक्टूबर की शाम से लेकर 9 अक्टूबर की सुबह तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 9 अक्टूबर की शाम और 10 अक्टूबर की सुबह गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, जिससे प्रदेश में तापमान में गिरावट और उमस से राहत मिलेगी। यह बारिश प्रदेश के कई जिलों में लोगों के लिए राहत लेकर आई है, खासकर रायपुर और उसके आसपास के इलाकों में जहां गर्मी और उमस से लोग परेशान थे।
मानसून की विदाई में देरी:
हालांकि, सामान्यतः 10 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ से मानसून विदा हो जाता है, लेकिन मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के चलते यह देरी हो सकती है। इस कारण प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अभी और बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 12 अक्टूबर के आसपास भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
देशभर में बारिश की स्थिति:
मौसम विभाग ने केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS