धमतरी :- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मोबाइल गेम PUBG की लत के चलते कक्षा 10वीं के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना दुगली थाना क्षेत्र के गुहाननाला गांव की है। छात्र के परिजनों द्वारा मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर नाराज होकर छात्र ने जहर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना का विवरण:
गुहाननाला गांव का निवासी लोकनाथ सोरी, जो कक्षा 10वीं का छात्र था, मोबाइल गेम खेलने का बहुत आदी हो चुका था। वह अक्सर पबजी गेम खेलता था, जिससे परिजन परेशान थे। परिजनों ने जब उसे दिनभर मोबाइल चलाने से मना किया, तो नाराज छात्र ने खेत की ओर जाकर जहर सेवन कर लिया। जब परिवार वालों को इस घटना की जानकारी हुई, तो वे उसे तुरंत इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। यह घटना बच्चों में ऑनलाइन गेमिंग की लत के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और परिजन इस दुखद हादसे से गहरे सदमे में हैं।
![CG FIRST NEWS](https://cgfirstnews.com/wp-content/litespeed/avatar/a6615fc14522bcc5b4d0087d9141310d.jpg?ver=1738315630&d=https://cgfirstnews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS