कवर्धा :– कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को करोड़ों रुपये के साथ पकड़ा है। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि दो युवक एक कार में भारी मात्रा में नकदी लेकर मध्यप्रदेश के मंडला से रायपुर जा रहे हैं।
पुलिस ने नाकेबंदी कर युवकों को चिल्फी थाना क्षेत्र में रोका और उनकी कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 2 करोड़ 27 लाख रुपये बरामद किए गए। इतनी बड़ी राशि मिलने पर पुलिस ने तुरंत दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कैश की सटीक गणना के लिए पुलिस ने नकदी गिनने की मशीन मंगाई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये पैसा कहां से आया और इसका उद्देश्य क्या था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवकों से यह भी पूछताछ की जा रही है कि वे इतनी बड़ी रकम लेकर कहां जा रहे थे और इसका स्रोत क्या है।
कबीरधाम पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और नकदी के संदर्भ में युवकों से पूछताछ जारी है। पुलिस जांच के बाद इस नकदी के बारे में और खुलासे करने की उम्मीद कर रही है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS