रायपुर :- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे के दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने कोई भी चूक न होने देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं, और अधिकारियों द्वारा छोटे-बड़े सुरक्षा मामलों की सतत समीक्षा की जा रही है। आज इस सिलसिले में फाइनल मॉकड्रिल भी किया गया, जिसमें सुरक्षा के सभी पहलुओं को परखा गया।
राष्ट्रपति मुर्मू का यह दौरा शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस दौरान रिंग रोड नंबर 1 सहित कई प्रमुख सड़कों को काफिले के गुजरने से पहले बंद किया जाएगा। सुरक्षा की कमान रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा के हाथों में होगी, जिनके नेतृत्व में एक हज़ार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
दौरे के प्रमुख कार्यक्रमों में रायपुर एम्स और NIT के दीक्षांत समारोह शामिल हैं। इसके अलावा, राष्ट्रपति आदिवासी समुदाय से मुलाकात भी करेंगी और विवेकानंद सरोवर का दौरा करेंगी। दौरे के समापन पर भिलाई में IIT के दीक्षांत समारोह में भी राष्ट्रपति की उपस्थिति रहेगी।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS