डोंगरगढ़ :- जिले में नकली बीड़ी बनाने और बेचने के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। यह मामला तब सामने आया जब धमतरी के प्रसिद्ध गोला बीड़ी वर्क्स के मालिक जतीन मिरानी ने राजनांदगांव एसपी को शिकायत दी कि उनकी कंपनी के नाम पर नकली बीड़ियां बाजार में बेची जा रही हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और डोंगरगढ़ के दंतेश्वरी पारा इलाके में छापेमारी की। यहां भाजपा के स्थानीय नेता देवेंद्र साखरे के भाई रविंद्र साखरे के ठिकानों पर छापा मारते हुए नकली बीड़ी की बड़ी खेप बरामद की गई।
पुलिस कार्रवाई में मिले नकली ब्रांडेड रैपर और होलोग्राम
छापेमारी के दौरान पुलिस ने सैकड़ों कट्टे नकली गोला बीड़ी, बिना लेबल की बीड़ी, हजारों रैपर, होलोग्राम और बड़े ब्रांड्स के नकली लेबल बरामद किए। पूछताछ में आरोपी रविंद्र साखरे ने स्वीकार किया कि वह सस्ती बीड़ियों को खरीदकर उन्हें ब्रांडेड बीड़ी के रूप में पैक कर बेचता था, जिससे उसे भारी मुनाफा होता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट और अन्य कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
भाजपा नेता देवेंद्र साखरे पर भी हो सकती है कार्रवाई
गोला बीड़ी वर्क्स के मालिक ने भाजपा नेता देवेंद्र साखरे के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने देवेंद्र साखरे और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को नोटिस जारी कर उनसे भी पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल, इस मामले को लेकर स्थानीय राजनीति में भी हलचल मच गई है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS