जांजगीर-चांपा :- छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में सात गांवों के 22 किसानों के साथ 70 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। किसानों से धान खरीदी के नाम पर यह ठगी की गई। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी आशीष अग्रवाल ने किसानों को फर्जी चेक देकर रकम हड़पने का षड्यंत्र रचा।
किसानों से ठगी का पूरा मामला
फरियादी संतोष कश्यप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने अन्य किसानों के साथ मिलकर आरोपी आशीष अग्रवाल को धान बेचा था। शुरुआती लेन-देन में अग्रवाल ने संतोष का भरोसा जीतने के लिए 124 बोरी धान का भुगतान समय पर कर दिया था, जिससे किसानों का विश्वास उस पर बढ़ गया। लेकिन बाद में जब किसानों ने बड़े पैमाने पर धान बेचा तो उन्हें 3 लाख 55 हजार का चेक दिया गया, जो उसकी पत्नी के नाम की चेक बुक से जारी हुआ था। बैंक में चेक क्लियर नहीं हुआ और हस्ताक्षर फर्जी पाए गए।
ठगी का शिकार हुए 22 किसान
संतोष की जांच में सामने आया कि आशीष अग्रवाल ने 22 किसानों से इस प्रकार फर्जी चेक देकर 70 लाख रुपए से अधिक की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी आशीष अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में उसने धान खरीदी में धोखाधड़ी, फर्जी हस्ताक्षर करने का जुर्म स्वीकार कर लिया है।
पुलिस की कार्रवाई
जांजगीर-चांपा पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस घटना ने किसानों को आगाह किया है कि धान खरीदी जैसे बड़े लेन-देन में सतर्कता बेहद जरूरी है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS