सोशल मीडिया पर दोस्ती बनी जाल: शादी का झांसा देकर रेंजर ने प्रोफेसर से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात ,आरोपी नरहरपुर रेंजर गिरफ्तार…

रायपुर : राजधानी रायपुर में एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती ने दर्दनाक मोड़ ले लिया। कोरबा निवासी और नरहरपुर, कांकेर में रेंजर के पद पर तैनात आरोपी विजयंत तिवारी ने प्यार और शादी का झांसा देकर असिस्टेंट प्रोफेसर को अपने जाल में फंसाया। इसके बाद होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया और जब पीड़िता गर्भवती हुई, तो गर्भपात करवा दिया। मामले में तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले का विवरण
पीड़िता और आरोपी की मुलाकात एक साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और आरोपी ने शादी का वादा कर पीड़िता का भरोसा जीत लिया। आरोपी ने रायपुर आकर वीआईपी रोड स्थित एक होटल में मुलाकात की। होटल में उसने भावनात्मक रूप से कमजोर कर पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।

कुछ समय बाद पीड़िता गर्भवती हो गई, लेकिन आरोपी ने शादी से इनकार कर उसका गर्भपात करवा दिया। जब पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई, तो आरोपी ने दूरी बना ली। इससे आहत महिला ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विजयंत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।

सावधानी की आवश्यकता
यह घटना सोशल मीडिया पर अजनबियों से संबंध बनाने में सतर्कता बरतने की आवश्यकता को रेखांकित करती है। पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से पहले उसकी पृष्ठभूमि की जानकारी जरूर लें।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!