चारामा : ग्राम पंचायत अरौद के बड़ेपारा गौरा चौक रंगमंच में श्री दुर्गा चालीसा अखंड पाठ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पूज्य सद्गुरुदेव शक्तिपुत्र महाराज के अवतरण दिवस के अवसर पर उनके शिष्यों द्वारा विश्व शांति, सामाजिक सद्भाव, धर्म रक्षा एवं आत्मोन्नति के लिए आयोजित जा रहा है । इस धार्मिक आयोजन में सभी जाति-धर्म और समुदाय के श्रद्धालुजन सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम स्थल पर शारीरिक शुद्धता एवं नशामुक्त वातावरण सुनिश्चित किया गया है। आयोजकों ने निवेदन किया है कि सभी श्रद्धालु अपने परिवार सहित इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर अपने जीवन को पुण्यमय बनाएं।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 40