चारामा पुलिस ने नाबालिग अपहृता को गुजरात से किया बरामद, दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

कांकेर। चारामा पुलिस ने एक संवेदनशील मामले में तेज़ी से कार्रवाई करते हुए नाबालिग अपहृता को गुजरात के मोरबी जिले से बरामद किया और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस की सतर्कता और तत्परता ने अपराधी को जल्द पकड़ने और पीड़िता को न्याय दिलाने का रास्ता साफ किया।

घटना की शुरुआत
4 दिसंबर 2024 को चारामा थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उसने आसपास और रिश्तेदारों में खोजबीन की, लेकिन बेटी का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़िता के पिता ने संदेह जताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 169/2024 के तहत धारा 137(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

गुजरात से मिली जानकारी
जांच के दौरान साइबर सेल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से पता चला कि नाबालिग बालिका गुजरात के मोरबी जिले के ग्राम घटिला, थाना मालिया में हो सकती है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम को तुरंत गुजरात रवाना किया गया। पुलिस ने वहां नाबालिग को आरोपी विजय देहदिया (18 वर्ष) के कब्जे से बरामद किया।

सोशल मीडिया बना अपराध का माध्यम
पीड़िता से पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपी से उसकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से लगभग एक साल पहले हुई थी। आरोपी ने बातचीत के दौरान शादी का झांसा देकर उसे बहलाया और गुजरात बुला लिया। वहां, आरोपी ने नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसे अपने साथ रखा।

आरोपी ने कबूला अपराध
पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पीड़िता के बयान और सबूतों के आधार पर प्रकरण में भारतीय दंड संहिता की धारा 64, 65(2)(ड), बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धाराएं 4 और 6 जोड़ी गईं। आरोपी को 17 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चारामा निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, उप निरीक्षक प्रेमशंकर ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक भकेश पटेल, महिला प्र.आरक्षक सुमति गोटी, आरक्षक मंगलेश्वर वटटी, आरक्षक बलराम सिन्हा, साइबर सेल कांकेर के निरीक्षक प्रेमप्रकाश अवधिया, प्र.आरक्षक मनीराम भोई और आरक्षक शैलेंद्र साहू ने विशेष भूमिका निभाई।

आरोपी का विवरण
नाम: विजय देहदिया
पिता का नाम: वसना देहदिया
उम्र: 18 वर्ष
पता: छोटेउती, थाना उदयगढ़, जिला अलीराजपुर (मध्य प्रदेश)

समुदाय ने पुलिस की प्रशंसा की
इस मामले में पुलिस की तेज़ कार्रवाई से न केवल अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया, बल्कि पीड़िता को भी सुरक्षित वापस लाया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और साइबर सेल की तत्परता की प्रशंसा की है। यह घटना पुलिस की प्रतिबद्धता और दक्षता का उदाहरण बन गई है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!