रिपोर्ट: खिलेश साहू
धमतरी जिला के ग्राम पंचायत चरोटा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आज सुबह लगभग 4 से 5 बजे के बीच नाले में एक नवजात शिशु मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना का पता तब चला जब ग्रामीणों ने नाले के पास बच्चे के रोने की आवाज सुनी।
घटना का विवरण
सुबह के समय चरोटा गांव के कुछ लोग दैनिक कामों के लिए घरों से बाहर निकले। तभी उन्होंने नाले के पास से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी। पास जाकर देखा तो एक नवजात शिशु नाले में पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और बच्चे को सुरक्षित निकालकर धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में नवजात की हालत
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, नवजात लड़का है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे को उचित देखभाल और उपचार दिया जा रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शिशु को नाले में किसने और क्यों छोड़ा। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी कर रही है।
ग्रामीणों में आक्रोश
इस अमानवीय घटना से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि जो भी इस कृत्य के पीछे है, उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। कुछ ग्रामीणों ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए बच्चे को गोद लेने की इच्छा भी जाहिर की।
सवालों के घेरे में समाज
यह घटना न केवल एक अपराध है, बल्कि हमारे समाज के नैतिक पतन को भी दर्शाती है। ऐसे नवजातों को छोड़ने की घटनाएं सवाल खड़े करती हैं कि क्या हमारी सामाजिक व्यवस्था और जागरूकता पर्याप्त है?
पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। फिलहाल, बच्चे को सुरक्षित रखने और अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
![CG FIRST NEWS](https://cgfirstnews.com/wp-content/litespeed/avatar/a6615fc14522bcc5b4d0087d9141310d.jpg?ver=1738315630&d=https://cgfirstnews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS