संवाददाता नरेश नाग
छत्तीसगढ़ रायपुर,, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ की मांग अनुसार राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश जिसमे ओबीसी वर्ग की जनगणना होनी है ,जिसका कार्य कुछ ही जिलों में उदासीनता देखने मिल रही है, जिस तरह धीमी गति व शिथिलता देखी जा रही है, उससे यह कार्य प्रभावित हो सकता है, न किसी विभागीय अधिकारियों में हलचल है, न ही ग्रामीण और सुदुल अंचल में गति देखी जा रही है,,
इसी मुद्दे को लेकर आज प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू से इस संबंध में मुलाकात कर चर्चा की गई, व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पत्र सौंपा गया छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के पदाधिकारी ओमप्रकाश साहू (प्रदेशाध्यक्ष”) सुरेश पटेल (जिलाध्यक्ष कांकेर),
गंगाराम बघेल(कोषाध्यक्ष), भागवत वैष्णव महासचिव,
प्रमुख सदस्य मनोज गंगबेर,राजेश यादव उपस्थिति रहे,
जनगणना विषय आवेदन के बाद आयोग के अध्यक्ष द्वारा इस मुद्दे व शिकायत पर बहुत जल्दी सरकार से बात कर गति व दुरुस्त करने का आश्वाशन दिया ,
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS