अमर यादव की रिपोर्ट
बिलासपुर कोनी के अरपा नदी में खनिज रेत के अवैध उत्खनन तथा परिवहन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। खनिज अमला बिलासपुर द्वारा उक्त अवैध उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में विगत पांच दिवस से लगातार छापा मार कार्यवाही की जा रही है आज दिनांक तक उक्त क्षेत्रो का मौका जांच भी किया गया।
जांच के दौरान अवैध उत्खननकर्ताओं / परिवहनकर्ताओं के द्वारा खनि अमला टीम की लगातार निगरानी रखते हुए पीछा किया जा रहा था, जिसे खनि अमला द्वारा चकमा देते हुए उक्त क्षेत्र की सघन एवं लगातार सतत् रूप से जांच करते हुए कुल 10 वाहन एवं 01 नग पोकलेन मशीन को खनिज रेत का उत्खनन / परिवहन करते पाया गया है।
खनि अमला द्वारा कोनी के अरपा नदी में रेत उत्खनन हेतु बनाये गये कच्चे रास्ते, रैम्प को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिससे कि उक्त क्षेत्र पर अवैध उत्खनन तथा परिवहन की रोकथाम हो सके, साथ ही साथ विगत 05 दिनों की कार्यवाही के दौरान जप्त वाहनों को अब तक छोड़ा नहीं गया है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS