संवाददाता-ओम प्रकाश उसेंडी
नारायणपुर-पुलिस स्मृति दिवस‘ के अवसर पर रक्षित केन्द्र नारायणपुर में शहीद परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री गिरिजा शंकर जायसवाल, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा ‘शहीद स्मारक‘ में दीप प्रज्वलित किया गया।
तत्पश्चात सम्पूर्ण भारतवर्ष में शहीद जवानों की सूची का श्री गिरिजा शंकर जायसवाल, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा वाचन करने उपरांत सलामी गार्ड द्वारा गार्ड ऑफ आंनर दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं शहीद परिवार के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ अर्पित कर, अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के लिए प्राणों का न्यौछावर करने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
शहीद परिवार के सदस्यों को श्रीफल एवं शाल भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री देवनाथ उसेण्डी, जिलाअध्यक्ष कांग्रेस पार्टी नारायणपुर, बृजमोहन देवांगन, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं जनप्रतिनिधियों सहित जितेन्द्र शुक्ला, कमाडेंट 16वी वाहिनी नारायणपुर, अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स नारायणपुर एवं राजपत्रित अधिकारी/रक्षित निरीक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।
शहीद परेड के पश्चात रक्षित केन्द्र नारायणपुर के सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा शहीद परिवार के सदस्यों से भेंट कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी लेकर त्वरित निराकरण करने निर्देश दिया गया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS