ब्यूरो चीफ-मुकेश जैन
पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के आदेशानुसार एवं अति0 पुलिस अधीक्षक कांकेर जी एन बघेल एवं अनु0 अधिकारी पुलिस कांकेर डॉ चित्रा वर्मा तथा डी एस पी ऑप्स श्री अमृत कुजूर के निर्देश पर आज दिनांक यातायात पुलिस कांकेर तथा जिले के थाना चौकी द्वारा सड़क दुर्घटना मे कमी लाने के उद्देश्य से निरंतर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने समझाइस एवं चलानी कार्यवाही की जा रही हैँ इस दौरान महिंद्रा ट्रेवल बस क्रमांक CG 19 F 0258 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक यात्री बस को चलाते कोठारी पेट्रोल पंप पास मध्य मार्ग नेशनल हाईवे मे खड़ा कर दिया था जिससे शहर की यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी, जिस पर बस चालक ऋषभ विश्वकर्मा के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही कर ,उनसे जुर्माना भरवाया गया, दौरान चेकिंग यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 72 छोटे बड़े वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने से, उनसे सम्मन शुल्क के रूप मे कुल 17300/- जुर्माना भरवाया गया ,यातायात पुलिस कांकेर द्वारा निरंतर चलानी कार्यवाही जारी हैँ.
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS