रनवे पर गलत छोर पर उतरा स्पाइसजेट का विमान (File Photo)
स्पाइसजेट की हैदराबाद-बेलगाम के लिए एक उड़ान रविवार को कर्नाटक के बेलगाम हवाई अड्डे पर रनवे के गलत छोर पर उतर गई, जिसके बाद पायलटों को निलंबित कर दिया गया. एयरलाइन ने सोमवार को यह जानकारी दी. घटना रविवार को हुई, हालांकि विमान रनवे पर सुरक्षित उतरा. अधिकारियों ने इस चूक पर कड़ा रुख अपनाया है, क्योंकि चालक दल ने कथित तौर पर इसकी रिपोर्ट नहीं की थी.
एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘24 अक्टूबर को स्पाइसजेट का विमान डीएएसएच8 क्यू400 हैदराबाद से बेलगाम जाने वाला था. एटीसी ने विमान को बेलगाम में रनवे 26 पर उतरने की मंजूरी दी थी. हालांकि, विमान रनवे आठ पर उतरा.’’ इसका मतलब यह है कि विमान बेलगाम हवाई अड्डे पर उसी रनवे के बताए गए रनवे 26 के बजाय उसके दूसरे छोर रनवे आठ पर उतरा.
इसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतरा और एयरलाइन ने सूचना मिलने पर ‘‘तुरंत और सक्रियता से’’ कार्रवाई की. डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) और एएआईबी (विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो) को इस बारे में सूचित किया गया और जांच लंबित होने के कारण दोनों पायलटों को तुरंत निलंबित कर दिया गया.
11.30 बजे बिना बताए रनवे पर उतरा विमान
वरिष्ठ जांच टीम के मुताबिक विमान सुबह 11.30 बजे बिना बताए रनवे पर उतरा. एएआई के इस बारे में सूचित करने के बाद ही स्पाइसजेट ने एएआईबी को दोपहर 3.37 बजे (गलत लैंडिंग के चार घंटे बाद) सूचित किया. हैदराबाद से बेलगाम के बीच यात्रा का समय 1 घंटे 40 मिनट है. स्पाइसजेट के मुख्य पायलट ने एएआईबी के अधिकारियों से बात की और बाद में इस उड़ान के चालक दल को सोमवार को जांच के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया.
ये भी पढ़ें-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS