यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) पास आते ही कांग्रेस पूरी तरह से प्रचार में जुट गई है. प्रियंका गांधी वाड्रा अभी से कांग्रेस के लिए खोई हुई जमीन तलाशने में जुट गई हैं. आज गोरखपुर में प्रियंका ने प्रतिज्ञा रैली (Congress Pratigya Rally) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने दोनों पार्टियों के बीजेपी से मिले होने के आरोपों पर पलटवार किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि एसपी और बीएसपी कहती है कि कांग्रेस बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि संघर्ष और कठिन समय में दोनों पार्टियां नजर क्यों नहीं आती हैं.
कांग्रेस महासचिव (Priyanka Gandhi)ने कहा कि कठिन समय में सिर्फ कांग्रेस ही लोगों के साथ खड़ी होती है. तब ये सभी पार्टियां नजर भी नहीं आती हैं. प्रियंका गांधी ने सपा और बसपा पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं मर जाऊंगी लेकिन कभी भी बीजेपी से किसी तरह का कोई रिश्ता नहीं रखूंगी. गोरखपुर (Gorakhpur Rally) में प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर करारा तंज करते हुए कहा कि इस सरकार में दलितों, बुनकरों, ओबीसी, गरीबों, अल्पसंख्यकों और ब्राह्मणों का शोषण किया गया है.प्रियंका ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ जी गुरु गोरखनाथ की शिक्षाओं के खिलाफ सरकार चला रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इसीलिए यह सरकार आए दिन लोगों पर हमले कर रही है. प्रियंका गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या की गई और उनकी बिल्कुल भी सुनवाई नहीं हुई. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इससे सरकार ने दिखा दिया कि इस देश में किसानों की सुनवाई नहीं होती है. उन्होंने कहा कि किसानों की परेशानी में सरकार उनकी थोड़ी-सी भी मदद करने के लिए तैयार नहीं है
प्रियंका गांधी ने अजय मिश्रा टेनी का नाम लेकर एक बार फिर बीजेपी पर करारा हमला बोला. उन्होंने अमित शाह के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि गृह मंत्री कह रहे हैं कि राज्य में अब अपराधी नहीं दिखते हैं लेकिन अजय टेनी तो मंच पर उनके साथ ही बैठे थे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दुरबीन छोड़कर चश्मा लगाने की जरूरत है.
लोगों की मदद की जगह हो रहे अत्याचार
प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जनता के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि लोगों की मदद की जगह उन पर अत्याचार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले प्रयागराज में निषादों की नांव को जला दिया गया था. जब कि नदी पर तो निषादों का ही अधिकार है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी राज में किसान भी त्रस्त और परेशान है. उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है.
ये भी पढे़ं-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS