नारायणपुर- विधायक चंदन कश्यप ने राज्योत्सव कार्यक्रम का किया षुभारंभविभिन्न योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को चेक एवं सामग्री का किया वितरणषासन की योजनाओं पर आधारित लगायी गयी प्रदर्शनी का किया अवलोकन

संवाददाता-ओमप्रकाश उसेंडी

नारायणपुर- हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप के मुख्य आतिथ्य में आज स्थानीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में गरिमामयी ढंग से षुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों को बधाई एवं षुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश लगातार प्रगति कर रहा है।

मुख्यमत्रंी भूपेश बघेल के कुशल मार्गदर्शन में षासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर प्रदेश के किसानों, गरीबों एवं मध्यमवर्गीय परिवार को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क़ड़ी में आज राज्योत्सव के अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत प्रदेश के किसानों के खातों में 1500 करोड़ रूपये अंतरित किये गये है। वहीं नारायणपुर जिले के किसानों के खातों में 3 करोड़ 19 लाख रूपये अंतरित किये गये हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष ष्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष पंडीराम वड्डे, अध्यक्ष जनपद पंचायत ओरछा मालती सहित कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल, डीएफओ षशिदानंदन के, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोशण चंद्राकर, एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी रजनू नेताम, शिवकुमार पाण्डेय के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकायें एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

 कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी और नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर षासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप ने सामग्री एवं चेक का वितरण किया। पशुधन विकास विभाग की योजना के अंतर्गत उन्नत मादा वत्स पालन हेतु जैनीबाई, बजारू, बुकेबाई, रस्सू और रतिराम को 18-18 हजार रूपये का चेक वितरण किया गया।

वहीं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत षौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कर चुके हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया, जिनमें अर्जुनसिंह कुमेटी, सुंदर कुमेटी, लछनी, धानेश्वर, कुंजलाल षामिल है। सौर सुजला योजनांतर्गत टेमरूगांव के 5 हितग्राहियों को  कट आउट वितरण किया गया, जिनमें रामजी, सुनील, शिवलाल, धनीराम और सोमजी षामिल है। इसी तरह समाजकल्याण विभाग द्वारा 4 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया गया, जिनमें नरेद्र कुमार, रामलाल नाग, जनकराम और जैतराम षामिल है। इसी प्रकार दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत पुनउराम एवं प्रेमसिंह को 50-50 हजार रूपये का चेक प्रदाय किया गया। इस अवसर पर विधायक चंदन कश्यप ने स्वास्थ्य विभाग को 2 एम्बुलेंस की सौगात दी ।

उन्होंने कहा कि इन दो नये वाहनों के आ जाने से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदिवासी अंचल के अंदरूनी क्षेत्रों तक के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। मुख्य कार्यक्रम के पश्चात हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप सहित अन्य अतिथियों ने विभिन्न विभागों कृषि, स्वास्थ्य, उद्यान, जनसंपर्क, कृशि विज्ञान केन्द्र, वन, शिक्षा, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, आयुर्वेद, पशुपालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, समाजकल्याण, महिला एवं बाल विकास, बांसशिल्प, क्रेडा, मत्स्यपालन, जिला पंचायत, नगर पालिका, रेशमपालन, अंत्यावसायी, महिला आईटीआई, खेल विभाग, रामकृश्ण मिशन, डीएव्ही स्कूल द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम स्थल पर विभागों की लगायी गयी प्रदर्शनी के माध्यम से षासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। 

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!