प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. दरअसल, पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर पहुंचे और वहां पर जवानों के साथ मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान जवानों को संबोधित कर दिवाली की बधाई दी.
बता दें कि, दिल्ली से बिना लाल बत्ती के पीएम मोदी का काफिला निकला था. वह बिना किसी विशेष सुरक्षा के यहां से रवाना हुए थे. पीएम मोदी की गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर भी रुकी थी. प्रधानमंत्री वहां के फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा भी करेंगे. उनके दौरे को देखते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल के पास अलर्ट जवानों को अलर्ट कर दिया गया है. कश्मीर घाटी के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दीपावली का एक दीपक वीरता और शौर्य के नाम- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज शाम को दीपावली का एक दीपक आपकी वीरता, शौर्य, पराक्रम, त्याग और तपस्या के नाम पर भारत का हर नागरिक उस दीपक की ज्योत के साथ आपको अनेक-अनेक शुभकामनाएं भी देता रहेगा.
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS