मध्य प्रदेश में आज से सभी स्कूल 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल गए हैं(MP School Reopen). स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. वहीं 20 माह से बंद केजी और नर्सरी स्कूल भी खुले. विभाग ने यह आदेश सोमवार रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) की स्वीकृति मिलने के बाद जारी किए. आदेश में कोविड नियम का पालन करने की बात कही गई है.
ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने का निर्णय स्कूल प्रबंध समिति के निर्णय पर छोड़ा गया है. बता दें, पहले 50% क्षमता के साथ स्कूल खोले गए थे. इसके साथ ही अभिभावकों को अब पूरी फीस भी देनी होगी, जबकि कोरोनाकाल में सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की व्यवस्था थी. अब यह दोनों ही आदेश राज्य शिक्षा विभाग ने जारी कर दिए हैं. वहीं आदेश में यह भी कहा गया है कि बच्चों के स्कूल आने के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र जरूरी होगा.
करना होगा शारीरिक दूरी का पालन
कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर विभाग स्कूल की व्यवस्थाओं पर सख्ती से निगरानी रखेगा. जिसके तहत बच्चों के लिए मास्क अनिवार्य रहेगा. स्कूलों में सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करना होगा. स्कूलों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर अधिक ध्यान देना होगा. बच्चों को बार-बार हाथ सैनेटाइज करवाए जाएंगे. कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी कक्षाएं शत-प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होगी.
16 दिसंबर से ऑफलाइन होंगी कॉलेजों की परीक्षाएं
वहीं हाल ही में मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने स्कूलों के बाद अब कॉलेजों में ऑफलाइन परीक्षाएं लेने का फैसला किया है. मध्य प्रदेश में स्कूलों के बाद अब कॉलेजों में भी परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित होंगी. शिक्षा विभाग ने ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा. परीक्षा सेंटर में 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ स्टूडेंट्स बैठेंगे. एमपी में पोस्ट ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर, तीसरे सेमेस्टर और एटीकेटी की परीक्षाएं 16 दिसंबर से 11 जनवरी के बीच होंगी.
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS