नवंबर में महंगाई का टॉर्चर, तेल से लेकर आटे तक ये पांच आइटम हो गए बेतहाशा महंगे

जनता महंगाई से परेशान है. महंगाई के कारण लोगों के लिए दो वक्त का खाना और नॉर्मल लाइफ जीना भी मुश्किल हो रहा है. महंगाई के मोर्चे पर नवंबर का महीना लोगों के लिए और ज्यादा विकराल हो गया है. इस महीने ऐसी कई चीजें महंगी हुई हैं, जिससे घर के बजट का बिगड़ना निश्चित है.

एयरटेल ने इस सप्ताह अपने टैरिफ में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया ने भी टैरिफ में 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया है. एयरटेल के यूजर्स की संख्या 35 करोड़ और वोडाफोन आइडिया के यूजर्स की संख्या करीब 27 करोड़ है. ऐसे में वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के टैरिफ बढ़ने से 62 करोड़ मोबाइल यूजर्स का मंथली खर्च 25 फीसदी तक बढ़ जाएगा.

सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है

सर्दी का मौसम आ चुका है, लेकिन सब्जियों की कीमत अभी भी आसमान छू रही है. देश के कई शहरों में टमामट 150 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है. दक्षिण भारत के बड़े शहर हैदराबाद में टमाटर के दाम 120 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए है. वहीं, चेन्नई में एक किलोग्राम टमाटर की कीमत 160 रुपए है.

मटर की कीमत भी 100 रुपए

इसके अलावा मटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. कारोबारियों का कहना है कि महंगे डीज़ल की वजह से ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही, दक्षिण राज्यों में बारिश के कारण फसल खराब हो गई है.उत्तर भारत में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा टमाटर की खेती होती है. वहीं, दक्षिण भारत में आंध्रप्रदेश, टमाटर का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. कर्नाटक में भी टमाटर की काफी खेती की जाती है.

268 रुपए प्रति सिलेंडर महंगा हुआ

1 नवंबर को देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 268 रुपए प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 264 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ी थी. हालांकि, घरेलू गैस की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.

19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें

दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 264 रुपए बढ़कर 2000.50 रुपए हो गई है. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 268 रुपए बढ़कर 2073.5 रुपए हो गई. पहले इसकी कीमत 1805.50 रुपए थी. मुंबई में कमर्शियल गैस के दाम में 265 रुपए की बढ़ोतरी हुई और इसकी कीमत 1950 रुपए हो गई. पहले कीमत 1685 रुपए थी. चेन्नई में 1867.5 रुपए प्रति सिलेंडर है. वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 265.50 रुपए बढ़कर 2133 रुपए हो गया. पहले कीमत 1867.5 रुपए थी.

बासमती चावल 10 रुपए किलो महंगा हुआ

शादी के सीजन पर मांग में आई तेजी के कारण बासमती चावल 10 रुपए किलो महंगा हो गया है. इसके अलावा मक्का और बाजरा का आटा पांच रुपए और ज्वार का आटा 10 रुपए किलो महंगा हो गया है. इस सीजन में बासमती चावल की जबरदस्त डिमांड रहती है. सामान्य बासमती चावल अब 80-85 रुपए से बढ़कर 90-95 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है.

सरसो का तेल और आटा महंगा हुआ

कोरोना काल में सरसो का तेल आसमान के भाव बिक रहा है. कोरोना से पहले सरसों तेल का 15 किलो का कनस्तर 1200 रुपये में आता था. औसतन इसकी कीमत अब 2800-3000 रुपए पर पहुंच गई है. 50 किलो का आटा जो पहले 1000 रुपए का मिल रहा था, वह अब 2200-2500 रुपए का हो गया है. चीनी के दाम में भी उछाल आया है. इसके कारण मिठाई की कीमत बढ़ गई है.

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!