संवाददाता:- फिलिप चाको
बालोद की एक धान खरीदी समिति जहाँ कृषक और समिति प्रबंधक सामजस्य बनाकर कर रहें हैं
इस बड़े किसान त्यौहार का संचालन शासन प्रशासन की देख रेख में शुरू किया जा चूका हैं, धान खरीदी शुरू और किसानो का रुझान आना भी शुरू हो चूका हैं इसी कड़ी में हमारी टीम सेवा सहकारी समिति औराभाटा के धान खरीदी केंद्र पहुंची और किसानो से रूबरू होने की कोशिश की और जानना चाहा की उनको कौन कौन सी समस्याए हो रही हैं
किन्तु कृषको ने भूपेश सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओ से ख़ुशी जताई और किसान हतैषी बताई जिस से समिति प्रबंधन भी संतुष्ट नज़र आ रहा हैं, वही कुछ किशानो ने पलास्टिक बारदाने को लेकर नाराजगी जताई तो किसी ने कहा ये वयवश्था भी ठीक हैं, किसानों से हमने पूछा ?तो उन्होने बताया, की धक्का मुक्की या अव्यवस्था जैसी स्थिति हमारे समिति में नहीं हैं, और प्रबंधक मधुसूदन देशमुख के द्वारा उन्हें सही मार्ग दर्शन एवं सहयोग मिल जाता हैं जिस वजह से कोई परेशानी उन्हें नहीं हो रही और किसानों ने समिति और भूपेश सरकार और बालोद जिला कलेक्टर श्री जन्मजेय महोबे को सही प्रबंधन के एवं व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया !
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS