संवाददाताः- हेमन्त उसेन्डी
शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोयलीबेड़ा द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत कामतेड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा परियोजना कार्य में स्वयंसेवकों द्वारा गौठान का निर्माण किया,प्रभात फेरी, नलों की साफ -सफाई किया जा रहा है, साथ ही बच्चो के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ ग्राम पंचायत कामतेड़ा के ग्रामीणो एवं स्कूली नन्हे मुन्हे बच्चे के बीच नाच गान कर शिक्षा ,स्वस्थ्य ,के साथ साथ नशा मुक्ति , बेरोजगारी ,एवं आधिकार से वंचित होते जा रहे थे तो जन जगरूक्ता किया गया थत् पश्चात कार्यक्रम समापन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में कोयलीबेड़ा ब्लाक गोडवाना अध्यक्ष श्री बिसनाथ दर्रो,उपाध्यक्ष सताऊ राम दुग्गा सर्व समाज अध्यक्ष श्री सहदेव उसेण्डी सरपंच संघ अध्यक्ष श्री सुखीराम उसेण्डी ,एवं समस्त 18 पंचायत के सरंपच उप सरपंच तथा शिक्षकगण आदि उपस्थित थे।
एवं सरंपच संघ की ओर से संस्कृति दल को प्रत्सोहना राशि नगद 1200/- रूपये नगद भेट किये गये साथ ही साथ कामतेड़ा शासकिय प्रथमिक एवं माध्यमिक शाला की ओर से गन्जी ,बर्तन सेट प्रदान किया गया। शिविर में निरिक्षण करने पहुंची डाॅ. आयसा कुरैशी (जिला संगठक- कांकेर) बच्चों को बताया कि एन. एस. एस. हमेशा अनुशासन में रहना सिखाती, योग मनुष्य की शारीरिक मानसिक का विकास करता है NSS कार्यक्रम प्रभारी श्री बसंत पदमाकर द्वारा स्वयंसेवकों को दल क्रमांक अनुसार बांटा गया है बौद्धिक चर्चा में उपस्थित डाॅ.दीपक साहू (MBBS) समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलीबेड़ा द्वारा स्वास्थ्य के बारे बताया गया,।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS