शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर जिला बस्तर विधि संकाय अंतिम वर्ष के नियमित विद्यार्थियों ने पाठ्यक्रम के प्रत्येक वर्ष इंटरशिप के लिए उच्च न्यायालय या अन्य संस्था में भ्रमण कराया जाना है परंतु आज प्रयत्न तक शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर के द्वारा विधि संकाय के विद्यार्थियों को इंटरशिप या शैक्षणिक भ्रमण नहीं कराया गया है
बस्तर विधायक जी ने कहा कि हमारी सरकार छात्र-छात्रायें के लिए पढ़ाई के माध्यम से हो या उनकी आर्थिक स्थिति भी हो उनसे मिलकर एवं परिजनों से मिलकर उसकी हल निकालने की प्रयास लगातार चल रही है और विधि संकाय के छात्र छात्राएं को हम डीएमटी मद के माध्यम से जरूर इसे पूरा करेंगे और उच्च स्तर तक भी इन छात्र छात्राओं को सहयोग करने की प्रयास करेंगे
जिसमें मौजूद रहे इस NSUI जिलाध्यक्ष अंकित सिंह,सांसद प्रतिनिधि जगमोहन बघेल, राजेश कुमार, तुलसी राम ठाकुर, जितेंद्र तिवारी ,मिथलेश कश्यप,एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे
ये भी पढ़ें:
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS