संवाददाता :- मुकेश जैन
कांकेर जिले के मरकटोला बसंत कुमार नेताम, संजय कुमार नेताम, के साथ दोस्त मनोज कुमार गंगबेर ने व्यवसाय करने के लिए सहमति से पेट्रोम पंप खोला गया, पेट्रोल पंप खोलने के दो वर्ष तक दोस्त ने किया दगाबाजी, अपनी ही लगाए हुए पैसे के लिए प्रताड़ित होकर दर-दर भटकना पड़ रहा है, बार-बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी नहीं मानने पर, आज सर्व पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर दरबार पहुंचकर शासन प्रशासन से लगाई गुहार
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 41