गौरेला-पेंड्रा, 2 अप्रैल 2025। जिले के देवरगांव के पास शनिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 20 से अधिक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल, गौरेला में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
हादसे का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी ग्रामीण वन उपज (जंगल से प्राप्त सामग्री) एकत्रित करने के बाद धनौली में उसे रखने के लिए गए थे। वापसी के दौरान देवरगांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार ग्रामीण घायल हो गए।
प्रशासन और राहत कार्य
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गौरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज़ रफ़्तार और सड़क की खराब स्थिति बताई जा रही है।
घायलों की स्थिति
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, कुछ ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। प्रशासन ने आम नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है।
जांच जारी
गौरेला थाना पुलिस दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच कर रही है और सुरक्षा उपायों को लेकर स्थानीय प्रशासन को सतर्क किया गया है।
Live Cricket Info