ग्राम भानपुरी में पंचमुखी हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य पूजन अर्चना किया गया साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य से विभिन्न जिले से रामायण मानस मंडलिया शिरकत की जिनमें मां की ममता मानस मंडली चिल्हाटी कांकेर ,रामदूत मानस परिवार चिनौरी कांकेर ,अनुराग मानस परिवार बेलतरा धमतरी , जय मां विंध्यवासिनी महिला मानस परिवार गोकुलपुर धमतरी अन्य मानस मंडलियों ने सिरकत की यह कार्यक्रम गांव वालो के आर्थिक सहयोग से सफल रहा जहां भानुप्रतापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज मंडावी,ग्राम सरपंच आनंद मरकाम जनपद पंचायत अध्यक्ष अरुण मरकाम आदि। सभी उपस्थित थे ग्राम सरपंच आनंद मरकाम ने सभी को बधाई दी और कहा कि हनुमान जी अपने अथाह बल के लिए जाने जाते है, आयोजन में मुख्य रूप से गांव के युवा मंडल का सहयोग रहा ,साथ ही आयोजक मंडल के अध्यक्ष घनश्याम शुक्ला , उपाध्यक्ष चुनेश्वर टेकाम , कोषाध्यक्ष भुनेश्वर उइके , सचिव धर्मेद्र ,
सहसचिव कोमल मंडावी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा । नवयुवक दल से दीपक सिन्हा ने बताया कि यहां प्रत्येक वर्ष ऐसा आयोजन किया जाता है । मीडिया से चर्चा के दौरान हरीश मरकाम गोविंद सिन्हा ने बताया कि हमने गांव में वृक्षारोपण , स्वच्छता अभियान ,रक्तदान के क्षेत्र और अन्य सामाजिक कार्यों में यहां के युवा मंडल का सहयोग रहता है
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS