अमर यादव / बिलासपुर : मस्तुरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोधरा में एक गरीब परिवार में जन्म हुआ,
कैंसर पीड़ित इंद्रजीत प्रजापति बच्चे का सर के पीछे बड़ा ट्यूमर हो गया है , इंद्रजीत का माता सुंदरौतिन बाई पिता मोहन लाल प्रजापति इलाज काराने के लिए दर दर भटक रहे है ,जिसमें क्षेत्र में बच्चे का इलाज नहीं हो पाया उसके बाद बच्चे का माता पिता ने रायपुर एम्स हास्पिल में ले गया डाक्टर ने देखा तो, उन्होंने कैंसर बताया गया ,बच्चे का माता पिता ने घबरा गया ,अपने बच्चे को कैसे बचाएं चिंता होने लगा इलाज कराने के लिए रुपए नहीं थे गांव में खेत भी नहीं है, जिसको बेचकर अपने बच्चे का इलाज करा सके, बहुत गरीबी से जीवन यापन चल रहा है वही मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं, छत्तीसगढ़ शासन को एवं सभी सहयोगी को अपने बच्चे के इलाज के लिए सहयोग करने की गुहार लगाई है ,
बच्चे की स्थिति को देखते हुए जोधरा निवासी पुनेष पटेल तक्षशिला स्कूल का प्रिंसिपल है जो कि बच्चों के इलाज के लिए₹5000 की सहयोग किया गया ,
ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, कि इस बच्चे को कैंसर से मुक्त करने की प्रार्थना करते हैं,
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS