आमाबेड़ा :- आमाबेड़ा तहसील क्षेत्र में पिछले सप्ताह भर से बारिश हो रही है और पानी बारिश के साथ साथ तेज हवाएं चलने से क्षेत्र के कुछ लोगों के मकान ढहने की भी खबरें आ रही है तो वहीं बिजली के तार एवं खम्बों पर झाड़ गिरने से विद्युत व्यवस्था बहाल करने में भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते हर रोज किसी न किसी फिडर में फाल्ट आ ही जाती है जिसे सुधार करने विद्युत विभाग की टीम शुबह से ही निकल पड़ती है। बिते बुधवार रात्रि को एक घटना ग्राम पंचायत आमाबेड़ा के आश्रित ग्राम सोडे़ में हुआ जहां रात्रि में एक विशालकाय ईमली का पेड़ बिजली के तार को अपने लपेटे में लेते हुए घर में गिरा, जिस वक्त उक्त विशालकाय ईमली पेड़ घर में गिरा उस समय घर के अंदर बुजुर्ग महिला फुलदाई पति स्व.सत्तुराम घर में सो रही थी इसे किस्मत ही कहा जा सकता है कि उस समय उक्त क्षेत्र में बिजली गुल था और बुजुर्ग महिला को किसी तरह का चोठ या नुकसान नहीं हुआ बल्कि घर के बहुत सारे हिस्से एवं घर में रखे समान टुट फुट गये । इस सम्बन्ध में स्थानीय सरपंच लोकेश बघेल को शुबह में ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दी गई तो वे ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं फोटो वीडियो ग्राफी कर घटना की जानकारी क्षेत्र के हल्का पटवारी को दिये परंतु हल्का पटवारी किसी अन्य विभागीय कार्य में व्यस्त रहने के चलते शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना कर प्रकरण बनाए जाने की बात कहे।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS