पुलिस प्रशासन की एक अच्छी पहल,खेत खलियान में आग न लगाने ,आमजनता से की अपील

चारामा :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर, आई.के. ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा रावटे ठाकुर, मार्गदर्शन पर, मोहसिन खान एस.डी.ओ.पी. कांकेर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी चारामा दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र में ग्राम भ्रमण गस्त पेट्रोलिंग किया जा रहा है पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम गिरहोला में कोई किसान अपने खेत में पडे पैरा को आग लगाकर साफ सफाई कर रहा था जिससे आग रौद्र रूप लेकर फैल रहा है कि सूचना पर वहां पहूंचकर पानी एवं रेत डालकर बुछाया गया है और सुरक्षा संबंधी समझाईश दिया गया । प्रायः देखने में आ रहा है कि ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्र में खेती बाड़ी करने का समय आने पर किसान अपने -अपने खेत खलियान की साफ सफाई के मददे नजर वहाॅ पर पड़े पैरा को आग लगा रहे है जिसके कारण आग फैल कर आबादी क्षेत्र तक पहुचकर जन धन की हानि होने की सभावना बना रहता है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, सउनि समसुद्दीन खान, भकेश राम पटेल, प्रधान आरक्षक अजेन नरेटी, महिला आरक्षक विद्या मंडावी, आरक्षक विष्णु मंडावी का विशेष योगदान रहा। खेत खलियान में आग लगाने से पूर्व निम्न बातों पर विशेष ध्यान रखे एवं कंही पर आग लगने पर तत्काल चारामा पुलिस को मोबाईल नंबर 94791 – 94110 व कंट्रोल रूम कांकेर 94791 – 94199 तथा फाॅयर स्टेशन प्रभारी , मो0न0 87705 – 12468, 07868-222127 को सूचित करें ।

आमजनता से अपील

 खेत खलियान के पैंरा को आग न लगावें ।
 पैरा की आवश्यकता न हो तो ग्राम पंचायतों में बने गौठान /गौशाला में दान करें।
 पैरा को आग लगाने से पहले पर्याप्त पानी एवं रेत की व्यवस्था कर लेवें ।
 गांव बस्ती के नजदीक आग न लगावें ।
 हरा भरा पेड़ के पास आग न लगावें।
 राह चलते समय बीड़ी /सिंगरेट जलाकर कही पर भी न फेंके ।
 बच्चों को माचिस/ज्वलनशील वस्तु न देवें।
 आग से निकलने वाले धुंआ से पर्यावरण को नुकसान होता है, कही भी आग न लगाये।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!