न्यू शिक्षक कालोनी विकास समिति कुरूद के तत्वावधान में आज दिनांक 14.07.2024 को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक वृहद वृक्षारोपण एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर समस्त कालोनी वासियों ने पुरूषोत्तम साहू के घर से लेकर तेजराम साहू के घर तक बादाम,मौलश्री,अशोक, कोनोकार्पस,बेल,गुलमोहर, चंपा, पारिजात आदि पौधा सड़क किनारे रोपित किया गया। पौधा के सुरक्षा के लिए 24 ट्री गार्ड समिति द्वारा, 5 ट्री गार्ड देवा सर के द्वारा 2 ट्री गार्ड प्रकाश चन्द्राकर द्वारा और लगाकर सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
समिति के अध्यक्ष मनोज टंडन और संरक्षक टिकेश साहू ने कहा कि कालोनी को ग्रीन कालोनी बनाने के लिए हम सब दृढ़ संकल्पित है। पार्षद मनीष साहू जी ने कालोनी की अच्छी पहल पर हर्ष व्यक्त किया और कालोनी को सुंदर बनाने में सतत् सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।
कालोनी के सखी सहेली के सदस्य जागृति साहू, पूर्णिमा साहू, झरना साहू, सरोज साहू, पटेल मेडम, द्वारा भी पौधा रोपित किया गया। कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया तेजराम साहू, राजेश अग्रवाल, शंकरदास मानिकपुरी, हृदयभूषण कहार, डॉ महेश्वर पटेल, थानेश्वर कश्यप, दिलीप साहू, उत्तरा कोसरिया, सीपी दिवान, चुकेश देवांगन, पुरूषोत्तम साहू, कामेश्वर साहू, डॉ अमर सिंह जांगड़े, प्रकाश साहू, सतीश साहू, लेखराज लहरें,उत्तम साहू, संजय साहू, मेहताब साहू, सरोज साहू,भावेश साहू, अश्वनी पटेल, तेजेन्द्र सिन्हा, आदि उपस्थित रहे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS