संवाददाता – अमर यादव
पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा श्री राम लला दर्शन हेतु आस्था स्पेशल ट्रेन चलवाई जा रही है,, सभी प्रदेश के राम भक्त श्री राम लला के दर्शन हेतु अयोध्या जा रहे हैं इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भी 18 फरवरी को चंद्र प्रकाश सूर्या जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नेतृत्व में 1346 राम भक्त अयोध्या रवाना हुए थे, 21 फरवरी 2024 को सभी राम भक्त श्री राम लला के दर्शन के पश्चात वापस लौटे सभी राम भक्तों के मन उत्साह से खुशी लहर दिखाई दिए, उत्साह और चेहरे स्पष्ट बयान कर रहे थे मानो खजाना हाथ लग गया हो, चंद्र प्रकाश सूर्या ने बताया कि श्री राम लला के दर्शन से सभी राम भक्त में उत्साह है उमंग है उल्लास है हम वह पीढ़ी है जो अपने आराध्य भगवान श्री राम के मंदिर को बनते हुए देख रहे हैं

जिसमें रामलला विराजमान है यह तीर्थ यात्रा अद्भुत रही अविस्मरणीय रही जिनको शब्दों में बयां नहीं कर सकते, आने जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम, डॉक्टरों की पूरी टीम, साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों की पूरी, टीम भोजन व्यवस्था वाली पूरी टीम साथ में चल रहे थे अयोध्या में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी के द्वारा बहुत बारीक से बारीक चीजों का ख्याल रखा गया है सभी तीर्थ यात्रियों को नव्य अयोध्या टेंट सिटी में रखा गया आने जाने के लिए बसों की व्यवस्था किसी का सामान इधर-उधर ना हो उसके लिए लॉकर की सुविधा किसी का चाबी किसी कारण गुम गया तो हाथ को स्कैन करके रखते थे ताकि अपने हाथ को स्कैन करा कर अपना सामान ले जावे बिलासपुर संभाग से 18 विधानसभा के लोग इस तीर्थ यात्रा में शामिल हुए दोपहर 3:00 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन में जैसे ही ट्रेन पहुंची राम भक्तों के स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे, मातृशक्ति ने सभी राम भक्तों का टीका लगाकर स्वागत किया ढोल ताशे नगाड़े बज रहे थे फूल माला फौजी पटाखों के साथ उनका एटमी स्वागत किया गया अयोध्या से लौट रहे श्री राम भक्तों ने सभी को प्रसाद वितरण किया पूरा रेलवे स्टेशन श्रीराम के नारों से गुंज रहे थे


Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS