शादी के दो दिन बाद युवक की चाकू से हत्या, आरोपी फरार

 छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में हाल ही में शादी करने वाले एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शांति नगर क्षेत्र के रहने वाले विकास और परमेश्वर निर्मलकर उर्फ टोफू, जो कि दोनों ही आदतन अपराधी माने जाते हैं, के बीच आपसी दुश्मनी इस हद तक बढ़ गई कि बात जानलेवा हमला तक पहुंच गई। घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र में हुई, जहां शनिवार दोपहर हुए इस विवाद में विकास ने परमेश्वर के पेट में चाकू घोंप दिया, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। जिला अस्पताल ले जाने के दौरान अत्यधिक खून बहने से परमेश्वर ने दम तोड़ दिया।

Young man murdered with knife two days after marriage, accused absconding

घटना के वक्त परमेश्वर के दोस्त जितेंद्र सोनी भी वहां मौजूद थे। जब उन्होंने परमेश्वर को बचाने की कोशिश की, तो गुस्से में आए विकास ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे जितेंद्र भी घायल हो गए। फिलहाल जितेंद्र का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार, विकास और परमेश्वर के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका है, और दोनों के खिलाफ मारपीट के मामले दर्ज हो चुके हैं। घटना के बाद से आरोपी विकास फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान

दुर्ग सीएसपी चिराग जैन के अनुसार, विकास और परमेश्वर के बीच यह विवाद पुरानी रंजिश का परिणाम है, जो शनिवार को हिंसा में बदल गया। परमेश्वर और विकास की इस दुश्मनी की वजह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन इससे पहले दोनों के बीच कई बार झगड़े हो चुके हैं, और उनका नाम आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!