रिपोर्ट-खिलेश साहू
धमतरी जिले के हाई प्रोफाइल सीट यानी कूरुद विधानसभा क्षेत्र और जिले के कद्दावर नेता माने जाने वाले अजय चंद्राकर को विष्णु देव साय मंत्री मंडल में जगह नई मील पाने से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है लोगो का कहना है कि कूरुद विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरूष के रूप में जाने वाले कद्दावर नेता अजय चंद्राकर को मंत्री पद नही देना कई सवालों को जन्म दे रहा है वही कांग्रेस के लोगो का कहना है कि अजय चन्द्राकर का कद पार्टी व संगठन में कम हो गया है यही कारण है कि उसे मंत्री पद नही दिया गया है। वही भाजपाई लोगो का कहना है कि कूरुद क्षेत्र के साथ-साथ जिले का विकास गति भी रुक जाएगा। कूरुद विधानसभा और धमतरी जिले के भाजपा के लोगो के बीच चर्चा हो रही थी कि अजय को आबकारी मंत्री या गृहमंत्री बनाया जाएगा लेकिन क्षेत्र के लोगों को मायूसी हाथ लगी जिससे भाजपा कार्यकर्ताओ में नाराजगी देखी जा रही है बता दे आपको की अजय चंद्राकर जीत की हैट्रिक लगाने वाले कूरुद विधानसभा क्षेत्र के इकलौते विधायक है आज तक कूरुद विधानसभा में किसी ने भी जीत की हैट्रिक नही लगाई है । उसके बावजूद भी मंत्रिमंडल में जगह न मिलना अपने आप मे बड़ा सवाल है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS