आमाबेड़ा/ रमेश टंडन – भक्ति के रँग मे रंगे सभी ग्राम वासी ,
कांकेर जिले केआमाबेड़ा में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी समस्त ग्रामवासियो की सहायोग से श्री भगवान गणेश जी का स्थापना किया गया पूरे 11 दिनों तक पुजारी के द्वारा हवन पूजन कर आज बहुत ही हर्षोल्लास के साथ डीजे के धुन पर नाचते गाते हुए , युवक युवतीया छोटे बच्चे भी बडी संख्या में उपस्थित हुए , मुख्य चौक चौराहो से होते हुए अंतिम पूजा अर्चना कर गणेश जी के नारा लगाते हुए , एक साथ bsf, drj, एवं बस्तर फाइटर के जवानों ने डांस करते हुए विसर्जन किया गया ,
आमाबेड़ा से रमेश टंडन
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 24