भिलाई में गुस्साए लोगों ने अपराधी को मार डाला, 30 से अधिक लोग गिरफ्तार

भिलाई :- रविवार की देर रात, भिलाई के शीतला पारा हथखोज इलाके में एक आदतन अपराधी आशिक विश्वकर्मा की मोहल्ले के लोगों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। आशिक विश्वकर्मा के खिलाफ मारपीट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने इस मामले में 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

रविवार की रात आशिक विश्वकर्मा अपने कुछ साथियों के साथ शीतला पारा पहुंचा था। वहां पर उसने स्थानीय निवासियों के साथ गाली-गलौज और धमकाने की कोशिश की। मोहल्ले के लोग पहले से उसकी हरकतों से परेशान थे, और जब आशिक ने वहां उपद्रव किया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आशिक के साथियों ने जब स्थिति बिगड़ती देखी, तो वे भाग खड़े हुए। हालांकि, मोहल्ले वालों ने आशिक को घेरकर उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि आशिक विश्वकर्मा हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। जेल से छूटने के बाद उसने फिर से इलाके में अपराध और विवाद पैदा करना शुरू कर दिया था, जिसके कारण लोग उससे बहुत परेशान थे। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार उसकी शिकायत की थी, लेकिन उसकी गुंडागर्दी बंद नहीं हो रही थी।

पुलिस की कार्रवाई:
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 30 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस उन सभी से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!