Apple iPhone 13 सीरीज आ गई है. Apple ने अपने ‘कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग’ इवेंट में चार नए iPhone – iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max लॉन्च किए. Apple ने iPhone 13 के लिए iPhone 12 सीरीज की लॉन्च कीमतों को बरकरार रखा है. भारत में Apple के प्रशंसकों को नए iPhones के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि कंपनी उन्हें अमेरिका, ब्रिटेन और 30 से अधिक अन्य देशों के साथ पहले चरण में ही भारत ला रही है.







ये भी पढ़ें

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 55