Apple iphone 13 सीरीज को किया गया लॉन्च, क्या है अलग, बॉक्स में क्या मिलेगा और भारत में कितनी है कीमत, जानें हर डिटेल

Apple iPhone 13 सीरीज आ गई है. Apple ने अपने ‘कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग’ इवेंट में चार नए iPhone – iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max लॉन्च किए. Apple ने iPhone 13 के लिए iPhone 12 सीरीज की लॉन्च कीमतों को बरकरार रखा है. भारत में Apple के प्रशंसकों को नए iPhones के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि कंपनी उन्हें अमेरिका, ब्रिटेन और 30 से अधिक अन्य देशों के साथ पहले चरण में ही भारत ला रही है.

ग्राहक iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को ऐपल इंडिया ऑनलाइन स्टोर से 17 सितंबर को 5:30pm से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे. वहीं शिपिंग की शुरुआत 24 सितंबर से की जाएगी.
सभी iPhone 13 सीरीज के डिवाइस एक ही प्रोसेसर A15 बायोनिक पर चलते हैं. Apple के अनुसार, A15 बायोनिक, A14 बायोनिक चिप की तुलना में तेज और अधिक पावर-एफिशिएंट है जो iPhone 12 सीरीज को पावर प्रदान करता है.
Apple ने iPhone 13 सीरीज को iPhone 12 की लॉन्च कीमतों के समान ही रखा है. Apple iPhone 13 सीरीज 69,900 रुपये से शुरू होती है और 129,900 रुपये तक जाती है. एपल आईफोन मिनी- 69900 रुपये (128 जीबी) 79900 रुपये (256 जीबी) 99,900 रुपये (512 जीबी), एपल आईफोन 13- 79900 रुपये (128 जीबी) 89900 रुपये (256 जीबी) 109,900 रुपये (512 जीबी), Apple iPhone13 Pro- 11900 रुपये (128GB), 129900 रुपये (256GB), 149,900 रुपये (512GB), 169,900 रुपये (1TB), आईफोन 13 प्रो मैक्स- 129900 रुपये (128 जीबी), 139900 रुपये (256 जीबी), 159900 रुपये (512 जीबी) रुपये 179900 (1 टीबी)
आईफोन 13 सीरीज बनाम आईफोन 12 के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. आईफोन 13 सीरीज का लुक 2020 आईफोन मॉडल जैसा ही है, बस स्लिम-डाउन फेस आईडी नॉच के साथ जो 20 प्रतिशत छोटा है.
Apple iPhone 13 Mini और iPhone 13 डुअल-कैमरा सिस्टम – वाइड और अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ आते हैं. प्रो सीरीज में टेलीफोटो, वाइड और अल्ट्रा वाइड सेंसर की पेशकश करने वाला ट्रिपल कैमरा सिस्टम है.
Apple iPhone 13 सीरीज को 20% तक की बैटरी बूस्ट मिली है. चार नए iPhones में से, iPhone 13 Pro Max को लगभग 20% की सबसे बड़ी बैटरी बूस्ट मिली है. जबकि नॉन-मैक्स मॉडल ने लगभग 10% बैटरी साइज बूस्ट प्राप्त किया है. आईफोन 12 और आईफोन 13 का डिस्प्ले साइज एक ही है.
आईफोन 13 सीरीज के बॉक्स के अंदर आईफोन, यूएसबी टाइप-सी से लेकर लाइटनिंग केबल, डॉक्यूमेंटेशन और एप्पल स्टिकर होंगे. एपल ने 2020 में अपने फोन के साथ एडॉप्टर और ईयरफोन देना बंद कर दिया था.

ये भी पढ़ें

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!