अर्जुन्दा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाहि अवैध शराब कारोबार पर नकेल


 ग्राम टिकरी निवासी लित्तु उर्फ लितेश साहू को अवैध रूप से 35 पौवा देशी प्लेन शराब परिवहन करते पकडे जाने पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल।
 उक्त अभियान कार्यवाही में आरोपी के कब्जे से 35 नग पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3150 रू0 व एक सिल्वर लाल रंग का हीरो होण्डा पैसन प्रो मोटर सायकल क्रं0 सी0जी0 04 सीयू 2137 का कीमती 35,000 रू0 ,कुल जुमला कीमती 38150 रूपये, को जप्त की गई!

पुलिस अधीक्षक महोदय सुरजन राम भगत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अशोक कुमार जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा टीम द्वारा लोकसभा चुनाव व कानून/सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर मुखबीर की सूचना पर टीम गठित कर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालों पर की गई कार्यवाही।

• दिनांक 04.04.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम टिकरी निवासी लित्तु उर्फ लितेश साहू पिता ज्वाला प्रसाद साहू उम्र 35 साल साकिन टिकरी अर्जुन्दा जिला बालोद छ0ग0 जो मोटर सायकल क्रं0 सी0जी0 04 सीयू 2137 में देशी शराब दुकान अर्जुन्दा से अधिक मात्रा में शराब खरीद कर अवैध लाभ कमाने बिक्री करने के उदेश्य से अर्जुन्दा की ओर परिवहन कर रहा है कि सूचना पर दाऊ पारा चौक अर्जुंदा के पास घेराबंदी कर आरोपी लित्तु उर्फ लितेश को पकडा गया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी में रखा 35 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एम एल भरी हुई शीलबंद कुल 6.300 बल्क लीटर, कीमती 3150 रू0 व एक सिल्वर लाल रंग का हीरो होण्डा पैसन प्रो मोटर सायकल क्रं0 सी0जी0 04 सीयू 2137 का कीमती 35,000 रू0 ,कुल जुमला कीमती 38150 रूपये ,बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी0 मनीष शेन्डे , प्र0आर0 535 विरेंद्र साहू, आर0 178 दमन वर्मा, आर0 429 भूपत दास मानिकपुरी का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

नाम आरोपी:- लित्तु उर्फ लितेश साहू पिता ज्वाला प्रसाद साहू उम्र 35 साल साकिन टिकरी अर्जुन्दा जिला
बालोद छ0ग0 ,
जप्ती- एक सफेद रंग की बोरी में रखा 35 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एम एल भरी हुई शीलबंद कुल 6.300 बल्क लीटर, कीमती 3150 रू0 व एक सिल्वर लाल रंग का हीरो होण्डा पैसन प्रो मोटर सायकल क्रं0 सी0जी0 04 सीयू 2137 का कीमती 35,000 रू0 ,कुल जुमला कीमती 38150 रूपये

Philip chako
Author: Philip chako

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!