Army Helicopter Crash LIVE Updates: तमिलनाडु में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, CDS बिपिन रावत को अस्पताल ले जाया गया

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां कुन्नूर में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया (Army Helicopter Crash). समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे. खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया. एजेंसी ने बताया कि हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे. इस घटना से जुड़ा हर अपडेट यहां जानें

पीएम को दी गई जानकारी

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी कैबिनेट की बैठक में देर से गए थे. ऐसी संभावना है कि उनको पूरी जानकारी दी गई है.

आधिकारिक बयान जल्द आ सकता है

कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद ही CDS मामले में किसी आधिकारिक पोजिशन आने की उम्मीद है.

हादसे की जांच के आदेश दिए गए

भारतीय वायु सेना ने ट्वीट कर बताया, सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!