कलेक्टर बिलासपुर एवं एसडीएम अमित सिन्हा के आदेशअनुसार पचपेड़ी क्षेत्र के प्राथमिक शाला भवनों का अप्रतिम पांडेय ने किया निरीक्षण

अमर यादव /मस्तूरी :- कलेक्टर बिलासपुर एवम SDM मस्तुरी के आदेश के अनुपालन में नायब तहसीलदार पचपेड़ी अप्रतिम पाण्डेय द्वारा प्राथमिक बालक शाला धूर्वाकरी का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय प्रधानपाठक सहित 2 शिक्षिका उपस्थित थे। 1blo सर्वे एवम 1 शिक्षक मनीष कुमार कुर्रे अर्ध आकस्मिक अवकाश पर थे। शिक्षक मनीष के माह में अवकाश ज्यादा होने के कारण प्रधानपाठक को नियमानुसार रजिस्टर संधारित कर ज्यादा होने पर अर्जित अवकाश समायोजन /वेतन काटने के निर्देश दिए गए। मौके पर 51 छात्र उपस्थित थे। स्कूल भवन में सीपेज सबंधित समस्या एवम भवन मरम्मत हेतु शिक्षा विभाग को त्वरित कार्यवाही हेतु सूचित किया गया । स्कूल परिसर में असमाजिक तत्व के रात में आने संबंधित शिकायत प्रधानपाठक द्वारा की गई जिस संबंध में थाना प्रभारी पचपेड़ी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!