लखनऊ :- योगी सरकार ने जनता को बड़ा झटका दिया है. योगी सरकार ने यूपी में बसों का किराया बढ़ा दिया है. जनता के कांधे पर बोझ डाल दिया गया है.
योगी सरकार बसों का किराया बढ़ा दिया है. यूपी रोडवेज की बसों का किराया बढ़ गया है. तो चलिए यूपी रोडवेज की बसों के पुराने किराए के बारे में जानते हैं.
आपको बता दें कि आलमबाग से वाराणसी का किराया पहले 467 रुपये था जो इसे बढा कर 470 रुपये कर दिया गया है. कैसरबाग से देहरादून का किराया 899 रुपये था जो अब 902 रुपये कर दिया गया है. कैसरबाग से हरिद्वार का पहले किरिया 783 रुपये था जो अब 786 रुपये हो गया है. कैसरबाग से बरेली स्टेशन के लिए किराया 359 रुपये था जो बढ़ा कर 360 रुपये कर दिया गया है. वहीं आलमबाग से बस्ती बस स्टेशन का किराया 354 रुपये था जो बढ़ा कर 355 रुपये हो गया है.
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 910