संवाददाता – टिकेश्वर नरेटी
बच्चों का शिक्षा स्तर अच्छा रहा! निरिक्षण मे (ASYU) आदिवासी छात्र युवा संगठन ब्लॉक इकाई दुर्गूकोंदल उपाध्यक्ष मुकेश कुमार गावड़े, सचिव टिकेश्वर नरेटी,सर्कल कोदापाखा अध्यक्ष सुप्रिया नरेटी, दीपक कल्लो, सरोज पोटाई, सुनीता धुर्वे,!
निरिक्षण मे पाया गया कि प्रा. शा. बोकराटोला मे कछा चौथी औऱ पांचवी कि कछाये एक साथ संचालित होता है !

हायर सेकेंडरी स्कूल कोदपाखा मे बच्चों के लिए शौचालय नहीं और बच्चों के लिए पानी का भी सुविधा नहीं होना पाया गया है!
तथा कोदापाखा उच्चत्तर माध्यमिक शाला के शिक्षकों के द्वारा व्यहार अच्छा देखने को नहीं मिला हमारे ASYU के पदाधिकारीयों के साथ दुर्व्यवहार किया गया

आदिवासी छात्र युवा संगठन का बच्चों के साथ मिलकर आदिवासी क्षेत्रो में शिक्षा का स्तर बहुत पिछड़ हुई हैं उसे सुधार करने में काम कर रही हैं शासन का निर्देश भी हैं कि शाला प्रबंधन समिति और गाँव के नागरिक अपने गाँव के शाला का साप्ताहिक निरिक्षण कर सकते हैं इसी तरतामय में आदिवासी छात्र युवा संगठन के छात्र एवं गाँव के ही छात्र कोदापाखा हाई स्कूल का निरिक्षण करने गए तो वहाँ शिक्षक आदिवासी छात्र संगठन के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया गया।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS